महिलाओ के लिए स्वरोजगार हेतु सूर्योदय फाउंडेशन प्रयागराज के द्वारा किया गया निशुल्क सिलाई मशीन वितरण
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सूर्योदय फाउंडेशन प्रयागराज के द्वारा संचालित नि–शुल्क सिलाई मशीन वितरण परियोजना का आज कार्यक्रम पथरिया फाटक मागंज वार्ड नं 6 मैं किया गया जिसमे समस्त वार्ड की महिलाओं ने भागीदारी की एवम महिलाओं को फाउंडेशन द्वारा नि–शुल्क सिलाई मशीन एवम सेनेटरी पेड (300) वितरण का कार्य किया गया
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ मलैया जी , श्री अजय टंडन जी , श्री गौरव पटेल जी , श्री दिनेश दहिया जी ( जिला प्रभारी अखलेश पटेल जी,)की उपस्थिति रही , जिसमे वार्ड के मुख्य कार्यक्रम संचालक के रूप मैं (सुपरवाइजर :- भूपेंद्र पटेल, अखलेश पटेल , शिवम् पटेल,आकाश पटेल, हरिशन्कार पटेल ,नारायण लोधी , साक्षी अहिरवार, भारती गौड़ , विनिता गौड़ ,सहनाजबानु खान ,नीतू चौरसिया )
रूपराम जाटव जी, गणेश जाटव जी ,पंकज कशिशिया जी ,कुलदीप जाटव जी ,प्रदीप जाटव जी
गुलशन जाटव जी एवम राहुल जाटव की उपस्थिति रही http://nitainewsindia.com/?p=9421