अंबिकापुर /15 मार्च 2024 /अचूक संदेश सूर्योदय फाउंडेशन की बैठक शुक्रवार 15 मार्च को बाबू पारा के हरी मंगलम भवन में संपन्न हुई। जिसमें संस्था के डायरेक्टर धीरेंद्र राय वाइस प्रेसिडेंट घनश्याम जी आकाश , विजय जिला की प्रभारी रूपा गुप्ता अजय गुप्ता ,अजय सिंह ,तथा 7 ब्लॉक के ब्लॉक सुपरवाइजर उपस्थित हुए। संस्था के प्रेसिडेंट घनश्याम जी के द्वारा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड के बारे में जानकारी दी तथा कार्ड के लाभ को विस्तृत तरीके से बनाने तथा उपयोग विधि की भी जानकारी दी गई इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://achuksandesh.com/news/view/401/